Date of Birth kabaddi player Bittu Duggal Gujjar in Hindi / Bittu Duggal Gurjar biography / बिट्टू दुग्गल गुज्जर अंतराष्टीय कब्बड्डी खिलाड़ी।
कबड्डी एक संपर्क टीम का खेल है। साथ खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस खेल का उधेश्य एक एकल खिलाड़ी के लिए अपराध है, जिसे रेडर के रूप में चुना जाता है। विरोधी टीम के आधे हिस्से में जाकर अपने टीम के अन्य साथियों को छुड़ाने 'जो कि विरोधी टीम के द्वारा बाहर कर दिये जाते है' के लिए विरोधी टीम के ज्यादा से ज्यादा प्लेयर को टच करके पॉइंट कामना होता है।
और पॉइंट को लेकर बिना सांस छोड़ें अपनी टीम में वपास जाना होता है। कबड्डी खेल तकनीकी और बारीकी गेम होने के साथ-साथ ताक़त का भी गेम होता है, ज्यादातार मजबूत कबड्डी खिलाड़ी तकनीक के साथ-साथ ताक़त का भरपूर इस्तेमाल करते है।
कबड्डी खेल भारत का राष्ट्रीय खेल में से आता है। कबड्डी के इतिहास में बहुत-बहुत बड़े सूरवीर खिलाड़ी आये और आज भी खेल रहे है जैसे कि अनूप कुमार (रिटायर्ड), प्रदीप नरवाल, गौरव चौधरी, दीपक निवास हुड्डा, संदीप नरवाल, अजय ठाकुर और स्वर्गीय Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर और बहुत से कबड्डी के महान प्लेयर है।
कबड्डी भारत के तकरीबन प्रत्येक गांव में खेला और पसंद किए जाने वाला खेल है, जगह-जगह ग्रामीण छेत्रो में कबड्डी खेल के बड़े-बड़े टूर्नामेन्ट कराए जाते है जहाँ पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भी खेल में भाग लेता है। बिट्टू दुग्गल गुज्जर एक साधारण से परिवार से वास्ता रखता थे।
Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर ने 2002 में अपना गाँव छोड़ दिया था और उसके बाद DAV कॉलेज भटिंडा में शामिल हों गए थे। Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर DAV कॉलेज में आने से पहले मात्र 5000 रुपया की राशि आपने साथ लाये थे, जिसमे से 4000 रुपये कॉलेज फी व अन्य संभादित विषयों पर खर्च हो गए थे।
अगर आप कबड्डी खेल को देखने या खेलने का शौक रखते है तो आप कबड्डी की इस जानदार ओर शानदार सख्सियत Bittu Duggal Gujjar बारे में ज़रूर जानते होंगें। Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर कबड्डी खेल को इस दुनिया मे अपने तन, मन और धन से ज्यादा प्यार करते थे।
Bittu Duggal Gujjar ने छोटी सी उम्र से कबड्डी के लिए जी तोड मेहनत की ओर साथ ही साथ इलाको व छेत्रो में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और वहाँ से बहुत से इनाम जीते जैसें मोटरसाइकिल , बुलेट मोटरसाइकिल, गोल्ड चैन, चांदी आभूषण, सफारी और बड़ी कार स्कोर्पियो जैसे इनाम अपने कबड्डी के खेल के दम पे जीते।
Bittu Duggal Gujjar अपनी कम उम्र से ही कबड्डी खेल में नाम कमाना सुरु किया और उसके बाद राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खेलों में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये। Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर ने 2004 में भारत-पाक के कबड्डी मैच में स्वर्ण पदक भी जीत था।
bittu duggal gujjar ने पंजाब में आयोजित विश्व कबड्डी कप 2010 में भी हिस्सा लिया था, जिसके चलते राज्य सरकार ने bittu Duggal Gujjar को पंजाब मंडी बोर्ड में नौकरी देकर उनके प्रदशन के लिए सम्मानित किया था।
Top Richest Man of Gujjar Community in India/ भारत के गुर्जर समुदाय के शीर्ष सबसे अमीर आदमी ।
Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर का जन्म पिण्ड/गाँव 'दुगल' जिला पटियाल, पंजाब में हुआ था, Bittu Duggal Gujjar के परिवार में माता, पिता, पत्नी और उनका एक बेटा है। Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर की पत्नी का नाम अमनप्रीत कौर है जिनका विवाह 2013 में हुआ था। Bittu Duggal Gujjar के बेटे का नाम रष्मीत सिंह है जिसका जन्म 25 अक्टूबर 2014 में हुआ।
Bittu duggal Gujjar के सबसे ख़ास मित्र का नाम नरिंदर राम और सरोवर दुगल है। जो कि लंबे समय तक उनके जीवन के दोस्त होने के साथ-साथ कबड्डी के खेल में भी दोनों एक साथ ही खेलते थे। Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुगल गुज्जर ने अपने ख़ास मित्र सरोवर दुगल का अपनी सीधी बांह पर टेटू बनवा रखा था, इससे आप उनकी दोस्ती की गहराई का अंदाज़ा लगा सकते है।
12 मई 2019 को एक ऐसी दुखी खबर लोगो की बीच आयी के कबड्डी खेल के महान खिलाड़ी Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुगल गुज्जर इस दुनिया से अलविदा कहकर चले गए अब वो लोगो के बीच नही रह, इस खबर ने पंजाब में दुख ओर लोगो को अच्च्म्बे में डाल दिया, लोगो को इस बात पर यकीन नही हो रहा था।
बिटटू दुग्गल के दिमाग की नस फटने से तबीयत खराब हुई थी। लेकिन 2 महीने के लंबे इलाज के बाद Bittu Duggal Gujjar / बिट्टू दुग्गल गुज्जर अपनी ज़िंदगी की जंग लड़ते हुए मोहाली के fortis हॉस्पिटल में प्राण छोड़ दीये। उनकी मौत पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने सुखवीर सिंह बादल ने न्यूज़ में आकर Bittu dugggal gujjar की मौत पर दुख जताया और कहाँ जब तक पंजाब में कबड्डी खेल रहेगा, bittu duggal gujjar का नाम हमेशा कबड्डी खेल से जुड़ा रहेगा।
Name - Bittu duggal Gujjar
Village - Dugal
District - Patiala
State - punjab
D.O.B - 27 December 1983
Wife - Amanpreet Kaur
Son - Rajneet Singh
Weight -
Height -
Caste - Punjabi Gujjar
Religion - Sikh.
Top 5 most wanted Gujjar/Gurjar/Gorjar Gangster of Asia / शीर्ष 5 सर्वाधिक Wanted गुर्जर / गुर्जर / गुर्जर गैंगस्टर ऑफ एशिया।
==========================================================================
Thanks for visit @www.village-viral.com
=========================================================================
Great player
ReplyDeleteNice ...like this player
ReplyDeleteAlways best 👌👌👌
ReplyDeleteabe gadhe..hindu sikh Nhi vo srf Sikh the smja...bc kuch bhi muhh utha ke likh dete ho
ReplyDelete