![]() |
Meeting Against Anjuman Gada Election Committee |
ऑल इंडिया गाड़ा अंजुमन के 6 सितंबर को होने वाले सदर के चुनाव से पूर्व कुछ लोगो की तानाशाही के चलते गाडा अंजुमन में विद्रोह के आसार दिखाई दे रहे है। ऐसा मै इसलिए लिख रहा हूं कि हाल ही में बिरादरी के नौजवान नेता फरहाद आलम गाडा, प्रख्यात शायर बिलाल सहारनपुरी, मास्टर फसाहत अली,जिपं सदस्य मौहम्मद अफजल,जुनैद गाडा आदि नौजवानों की रहनुमाई में नयागांव-सीदपुरा में बिरादरी के सैकड़ो जिम्मेदार नौजवानों और बुजुर्गों की पंचायत हुई।
उसम पंचायत में चुनाव से संबंधित तमाम मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार मंथन करने के बाद, तय किया गया, कि फिलवकत 6 सितंबर को होने वाले गाडा अंजुमन के चुनाव को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए और अंजुमन के दस्तूर में अमेंडमेंट करके वर्तमान में आईन के खिलाफ जाकर बनाए गए 63 सदस्यों की सदस्यता को रद्द करके, नए सदस्य बनाए जाए और उसी के आधार पर गाडा अंजुमन के सदर का चुनाव हो। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो ऑल इंडिया गाड़ा अंजुमन के चुनाव में मनमानी करने वालों को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे_
आपको बता दें कि मरहूम डिप्टी अब्दुर रहीम ने आज से करीब 100 साल पहले गाडा बिरादरी के नौजवानों के मुस्तकबिल को लेकर ऑल इंडिया गाडा अंजुमन का गठन किया था, लेकिन उनके जाने के बाद कुछ सालों तक इस अंजुमन का निजाम ठीक-ठाक चला, मगर बाद में इस पर मठाधीशों का कब्जा हो गया और उन्होंने मरहूम डिप्टी अब्दुर्रहीम के सपनों को दफन करते हुए इस अंजुमन को अपनी निजी जागीर समझ लिया और इसके बैनर तले कोई भी सदर ऐसा रचनात्मक कार्य आज तक नहीं कर सका, कि जिसको गर्व के साथ यह कह सके कि यह ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के सदर की उपलब्धि है।ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के पदों पर मठाधीश बन कर बैठे लोगों की तानाशाही के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाडा बिरादरी के नौजवानों में तूफान खड़ा हो गया। उनका आरोप है कि बिरादरी में नौजवानों को नजरअंदाज करके ऐसे मठाधीश अंजुमन पर काबिज हो गए हैं,कि जिनका चरित्र दागदार है।
==========================================================================
Thanks for visit @www.village-viral.com
=======================================
Comments
Post a Comment