![]() |
ऑल इंडिया गाड़ा मजलिस (रजि •) |
ऑल इंडिया गाड़ा अंजुमन (रजि•) WhatsApp Group Rules and Regulations.
इस group का मकसद तमाम भारत के गाड़ा बिरादरी के लोगो को जोड़कर उनके बीच गाड़ा बिरादरी की तमाम ज़रूरत व बिरादरी की सभी वो खबरे जिससे गाड़ा बिरादरी के लोग दूसरे लोगो के सामने अपनी बिरादरी की बात रखते हुए फ़क्र से सर ऊँचा करके बाहरी आवाज़ में लोगो के बीच अपनी बात रख सके.. ये group व्हाट्सप्प पर चल रहे अन्य group से बिलकुल अलग बनाने की कोशिश करेंगे..
जैसे की आप सभी मेंबर ये जानते है की group को भिंडी बाजार बनाने से हम बिरादरी के उन लोगो से संपर्क खो देते है जिनसे हमें सीखने में ज़िन्दगी भर कुछ ना कुछ मिलता है.. जो भी group में कोई मेंबर जुड़ता है वो पहले group का मकसद नियम व कायदा अच्छे से जान ले..
इस ग्रुप का ऐसा कोई मकसद नहीं है की इस ग्रुप को गाड़ा बिरादरी का सबसे बड़ा group बनाएंगे..group में चाहे कम से कम लोग हो लेकिन सब्र और सोच समझकर बोलने या लिखने वाले हो..और ना ही इस ग्रुप का कोई ऐसा मकसद की हमें बिरादरी के अन्य दूसरे ग्रुप से बड़ा बनना है या सबसे बड़ा ग्रुप बनाना है... चलिए अगर आप ग्रुप में जुड़ चुके हो तो ये चीज़े जरूर धियान में रखे...
1) इस व्हाट्सप्प ग्रुप में बिरादरी के छोटे बड़े सब लोग जुड़े है तो किसी भी मेंबर का रिप्लाई देते वक़्त तू तड़ाक से बात ना करें.. एक दूसरे को बिना जाने भी इज़्ज़त से बात की जाये... अगर कोई भी मेंबर तू तड़ाक से जवाब देता पाया गया तो उसको तुरंत ग्रुप से बाहर कर दिया जायेगा...
2) अगर कोई मेंबर बिरादरी से सम्बंधित बात रखता है तो उसका रिश्तेदारी के नाते या करीबी होने के नाते या जानकारी में निजी दुश्मनी या भेदभाव के चलते बिलकुल जवाब ना दे..
3) अगर कोई भी मेंबर बिरादरी के किसी मसले को लेकर बदतमीज़ी या किसी भी मेंबर पर बिना जाने अनजाने में कोई गंभीर आरोप लगता है उसको वेरीफाई करने के बाद एक्शन लिया जायेगा..
4) ग्रुप में ऑडियो मैसेज का इस्तेमाल सिर्फ वो ही लोग करें जिन्हे लिखने में आसानी नहीं होती और जो बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी हो और आपको लगता है बिरादरी के सभी सम्मानित व्यक्ति के पास तक ये बात पहुंचनी चाहिए तभी ऑडियो मैसेज का इस्तेमाल किया जाये..
5) ग्रुप में कोई भी राजनितिक पोस्ट ना हो, ना ही बिरादरी से अलग किसी news, viral video, viral मेसेज को शेयर किया जाये... हाँ अगर video बिरादरी के किसी भी व्यक्ति की है और आपको लगता हे बिरादरी के व्यक्ति की वो आवाज़ सभी लोगो तक पहुंचनी चाहिए तो आप जरूर शेयर कर सकते है..
6) ग्रुप में बेवजह के गुडमॉर्निंग, गुड नाईट और रोजाना के सलाम दुआ वाले मैसेज जितना हो सके बचा जाये...
7) ग्रुप में किसी भी तरह का कोई प्रमोशन मैसेज ना किया जाये, link शेयर करने से अवश्य बच्चे..
8) अगर आपके पास बिरादरी के किसी भी लड़का लड़की के तरक्की, या किसी भी शख्स की ऐसी जानकारी है जिससे बिरादरी का सर ऊँचा होता हैं और बिरादरी के अन्य मेंबर को उससे मोटीवेट मिलता हो तो वो खबर शान से शेयर करें..
9) बिरादरी के किसी भी इंसान के या कोई भी मुस्लिम शख्सियत के इन्तेकाल और दफिना की जानकारी जरूर शेयर कर सकते है.. और जानकारी पाने के बाद सभी मेंबर ग्रुप में दुआ लिखने की बजाय अपने आप पढ़ ले..
10) अगर आपको लगता है की ग्रुप में शेयर की हुई जानकारी गलत है तो उसको दुरुस्त करने के लिए विनम्रता पूर्वक सही किया जाये.. बेहेसबाजी से बिलकुल परहेज करें..
Group में वो ही मैसेज किया जाये जिससे बिरादरी के लोगो की बिरादरी के बारे में जानकारी मै इजाफा हो.. Group को चुनावी अखाडा बनाने वाले को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा..अगर आपको लगता है की आप ग्रुप की इन तमाम rules को फॉलो कर सकते है तो आप ग्रुप में बने रह सकते है.. अन्यथा ग्रुप को तुरंत छोड़ दे.. जैसे हमने बताया हमें इस ग्रुप को एक महत्वपूर्ण ग्रुप बनाने के मकसद से बनाया है।
==========================================================================
Thanks for visit @www.village-viral.com
=======================================
Comments
Post a Comment