ऑल इंडिया गाड़ा मजलिस (रजि •) ऑल इंडिया गाड़ा अंजुमन (रजि•) WhatsApp Group Rules and Regulations. इस group का मकसद तमाम भारत के गाड़ा बिरादरी के लोगो को जोड़कर उनके बीच गाड़ा बिरादरी की तमाम ज़रूरत व बिरादरी की सभी वो खबरे जिससे गाड़ा बिरादरी के लोग दूसरे लोगो के सामने अपनी बिरादरी की बात रखते हुए फ़क्र से सर ऊँचा करके बाहरी आवाज़ में लोगो के बीच अपनी बात रख सके.. ये group व्हाट्सप्प पर चल रहे अन्य group से बिलकुल अलग बनाने की कोशिश करेंगे.. जैसे की आप सभी मेंबर ये जानते है की group को भिंडी बाजार बनाने से हम बिरादरी के उन लोगो से संपर्क खो देते है जिनसे हमें सीखने में ज़िन्दगी भर कुछ ना कुछ मिलता है.. जो भी group में कोई मेंबर जुड़ता है वो पहले group का मकसद नियम व कायदा अच्छे से जान ले.. इस ग्रुप का ऐसा कोई मकसद नहीं है की इस ग्रुप को गाड़ा बिरादरी का सबसे बड़ा group बनाएंगे..group में चाहे कम से कम लोग हो लेकिन सब्र और सोच समझकर बोलने या लिखने वाले हो..और ना ही इस ग्रुप का कोई ऐसा मकसद की हमें बिरादरी के अन्य दूसरे ग्रुप से बड़ा बनना है या सबसे बड़ा ग्रुप बनाना है... चलिए अगर आप ग्रुप में जुड़ चुके
Mostly on this website you will get information about technical requirements, daily dose, caste related, history, etc. We do digital marketing for various brands.