Skip to main content

Posts

Showing posts with the label All Indian Anjuman Gada Election

गाड़ा अंजुमन का कथित चुनाव रद्द, पुलिस प्रशासन का चाबुक चला, तो निकल गई हेकडी, चुनाव करवाने वाले मैदान छोड़कर भागे,नौजवानों के जोश की जीत

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: मरहूम डिप्टी अब्दुर रहीम की सोच और उनके विजन के खिलाफ जाकर कथित रूप से  गाड़ा अंजुमन के सदर का चुनाव करवाने वाले लोगों के सामने बिरादरी के तमाम नौजवानों और बुजुर्गों ने आईन को दुरुस्त करके बेहद ईमानदारी के साथ चुनाव करवाने हेतु फिलवक्त इस चुनाव को टालने की हाथ जोड़कर गुहार लगाई और हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली,हरियाणा तक के गाड़ो ने स्थानीय गाडो को साथ लेकर सहारनपुर में डेरा डाल दिया। मगर खुद को टी एन सेशन समझने वाले यह लोग हरगिज़ नहीं माने। लेकिन जैसे ही पुलिस प्रशासन का चाबुक चला और कानून ने अपना काम किया, तो इनकी सारी  हेकड़ी निकल गई। कल तक इस चुनाव को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की तरह मानकर चल रहे मठाधीशों ने बिरादरी के नौजवानों और बुजुर्गों की मेहनत और संघर्ष से घबराकर तत्काल पत्र जारी किया, कि चुनाव रद्द कर दिया है। सियासी नेताओं के घुंघरू और मठाधीशों ने जब यह तय कर लिया, कि गाडा अंजुमन के सदर का चुनाव हर कीमत पर करवाना है, तो बिरादरी के तमाम नौजवानों और बुजुर्गों ने चुनाव करवाने वालों पर दबाव बनाया और उसके बाद देवबंद जाकर एक मीटिंग में सबने कुछ आम सह